तृणमूल कांग्रेस में बढ़ी कलह, बनगांव चेयरमैन को मिला इस्तीफे का नोटिस

उत्तर 24 परगना, 9 नवंबर (हि. स.)। जिले के बनगांव नगरपालिका में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। रविवार को तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के उत्तर 24 परगना (बनगांव) सांगठनिक जिलाध्यक्ष विश्वजीत दास ने नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ को अगले सात दिनों के भीतर पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया है।

विश्वजीत दास ने इस संबंध में गोपाल सेठ को एक औपचारिक पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार कि पार्टी ने पहले ही छः नवंबर को इस्तीफे का निर्देश दिया था, लेकिन गोपाल सेठ ने अब तक उस आदेश का पालन नहीं किया।

सूत्रों के मुताबिक, बनगांव नगरपालिका के 17 पार्षदों की एक बैठक भी हुई थी, जिसमें पार्टी के निर्देश को मान्यता दी गई। विश्वजीत दास ने कहा कि बैठक में तय निर्णय की जानकारी आधिकारिक रूप से पत्र के माध्यम से गोपाल सेठ को दे दी गई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गोपाल सेठ अगले सात दिनों में इस्तीफा नहीं देते हैं, तो पार्टी कठोर कार्रवाई करेगी।

इस घटनाक्रम के बाद बनगांव की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और स्थानीय राजनीतिक हलकों में तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर