मुंबई ,3 दिसंबर (हि. स.)। ठाणेमहानगर पालिका का अगला लोकशाही दिवस सोमवार, 05 जनवरी, 2026 को आयोजित किया गया है। नागरिकों को अपने आवेदन दो कॉपी में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन भवन, अर्बन फैसिलिटीज सेंटर में जनवरी महीने में लोकशाही दिवस से 15 दिन पहले यानी 22 दिसंबर से पहले जमा कर देने चाहिए। एप्लीकेशन जमा करते समय, आवेदक को हर एप्लीकेशन के साथ फॉर्म-1 (B) जमा करना होगा। फॉर्म-1 (B) अर्बन फैसिलिटीज सेंटर पर उपलब्ध है।
महाराष्ट्र सरकार, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट का सर्कुलर नंबर। प्रसूधा-1099/CR-23/98/18-A, तारीख 26 सितंबर 2012 के अनुसार, यह साफ़ किया गया है कि दिसंबर 2012 के बाद से, लोकशाही दिवस पर नागरिकों के रिप्रेजेंटेशन लेने के बजाय, इस रिप्रेजेंटेशन की दो कॉपी लोकशाही दिवस से 15 दिन पहले नगर निगम ऑफिस में जमा करनी होंगी।
ठाणे मुख्यालय में होने वाले इस लोकशाही दिवस में, सिर्फ़ उन नागरिकों के रिप्रेजेंटेशन लिए जाएँगे जिन्होंने ज़िला लोकशाही दिवस में अपने रिप्रेजेंटेशन दिए हैं, साथ ही वे भी जिन पर 1 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर निगम हेडक्वार्टर में होने वाले लोकशाही दिवस में रिप्रेजेंटेशन देते समय, नागरिकों को ज़िला लोकशाही दिवस में मिले टोकन नंबर का ज़िक्र करना होगा।
आवेदक को एक आवेदन में सिर्फ़ एक ही शिकायत देनी होगी, एक से ज़्यादा शिकायतों वाला एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी तरह, यह भी ध्यान दें कि अलग-अलग कोर्ट में लोकायुक्त के सामने पेंडिंग मामलों, सूचना के अधिकार के दायरे में आने वाले मामलों, साथ ही किसी पॉलिटिकल पार्टी, कॉर्पोरेटर के संगठन के लेटरहेड पर एप्लीकेशन, जिनका फाइनल जवाब दिया जा चुका है या दिया जाना है, ऐसी एप्लीकेशन तब तक स्वीकार नहीं की जाएंगी जब तक कि शिकायत निजी न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



