(लीड) असीम मुनीर की धमकी पर भारत ने कहा, जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर जवाबी कार्रवाई की बात की है। भारत ने स्पष्ट कहा है कि हम किसी परमाणु ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मुनीर के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए इस बात का उल्लेख किया है कि पाकिस्तान में सेना और आतंकी संगठनों के बीच गठजोड़ है। इससे पाकिस्तान में परमाणु कमान और नियंत्रण की स्थिति भी संदिग्ध है। विश्व समुदाय को इसके प्रति सावधान रहना चाहिए। प्रवक्ता ने इस बात पर खेद जताया कि भारत के खिलाफ मुनीर ने यह बयान अमेरिका की धरती से दिया है।

जायसवाल ने कहा, “हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान कथित रूप से की गई टिप्पणियों की ओर गया है। पाकिस्तान की आदत रही है कि वह परमाणु हथियारों की धमकी देता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन धमकियों में छिपी गैरजिम्मेदारी को समझ सकता है।”

उन्होंने भारत की आधिकारिक स्थिति को दोहराया कि देश किसी भी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को धमकी दी थी कि पाकिस्तान भारत को सिंधु नदी का जल रोकने की कभी इजाजत नहीं देगा तथा हर कीमत पर अपने जल अधिकारों की रक्षा करेगा। भले ही इसके लिए उसे भारत की ओर से बनने वाले किसी भी बांध को हमला कर नष्ट करना पड़े।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार

   

सम्बंधित खबर