बिहपुर विधायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। बिहपुर के भाजपा विधायक ईं.शैलेंद्र ने नई दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अन्तर्गत बरौनी कटिहार रेलखंड स्थित थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन और रेलक्षेत्र के उत्थान, विकास और रेलयात्री सुविधा को लेकर मांगपत्र सौंपा। विधायक की मांग पर रेलमंत्री ने त्वरित साकारात्मक पहल करने की बात कही।

विधायक ने रेलमंत्री को बताया कि व्यापारिक और आर्थिक दृष्टिकोण से थाना बिहपुर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यह क्षेत्र गेहूं, मक्का, केला, लीची, आम समेत सब्जी का बहुत बड़ा उत्पादन क्षेत्र/हब है। यहां कि किसानों को अपने उत्पादित सामान को दूसरे जगह भेजने के लिए दूसरे रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट और मालगोदाम पर आश्रित होना पड़ता है। जबकि यहां मालगोदाम के पास माल उतारने चढ़ाने और भंडारण के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। मालगोदाम चालू हो जाने से रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी एवं इस क्षेत्र के किसानों को भी अपने उत्पादित माल को दूसरे जगह में भेजने में काफी सुविधा होगी एवं उचित लाभ भी मिलेगा।

विधायक ई.शैलेंद्र ने किसानों व व्यवसाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन के बंद पड़े मालगोदाम को यथाशीघ चालू कराने की मांग किया। इस मौके पर प्रो.गौतम औल रूपेश रूप मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर