ट्रक ने बाइक सवार चिकित्सक को मारी टक्कर , चिकित्सक हुए जख्मी

अररिया 15 नवम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग में बथनाहा टोल प्लाजा के पास शनिवार को अचानक ट्रक ने घूमते हुए पीछे से आ रहे बाइक सवार चिकित्सक डॉ सौम्या सिद्धार्थ को ठोकर मार दी,जिससे चिकित्सक बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक ने भागने की कोशिश की,लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए ट्रक को पकड़ लिया।सड़क हादसे में बुरी तरह घायल चिकित्सक को स्थानीय लोगों ने उठते हुए फारबिसगंज रेफरल रोड स्थित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुमित केशरी के क्लिनिक में भर्ती कराया।घायल चिकित्सक डॉ सौम्या सिद्धार्थ का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।जहां चिकित्सक के द्वारा कच्चा प्लास्टर किया गया है।वहीं सर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है।

ट्रक वजन नापने के लिए वे ब्रिज की ओर अचानक मुड़ने के कारण हादसा हुआ।घायल चिकित्सक डॉ सौम्या सिद्धार्थ को संदीप कुमार ठाकुर,अभय कुमार,अशोक ठाकुर,रंजय सिंह,मृणाल शेखर,महावीर प्रसाद,मुन्ना कुमार,सुरेन्द्र बहरदार आदि ने निजी चिकित्सक के क्लिनिक में इलाज करवाया।

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुमित केशरी ने बताया कि दाएं पैर में चोट के साथ गहरे जख्म हैं,लेकिन चिकित्सक खतरे से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर