‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ डे’ पर ममता बनर्जी ने जनता से यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया

कोलकाता, 8 जुलाई (हि.स.) ।

‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ डे’ के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लोगों से जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दिन को राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरण फैलाने के उद्देश्य से मनाती है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “आज हम ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ डे’ मना रहे हैं। यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों को प्रोत्साहित करने और सभी के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।”

ममता बनर्जी ने आगे कहा, “आइए हम सभी यह संकल्प लें कि जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे और सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाएंगे। सीट बेल्ट बांधिए! सुरक्षित ड्राइव कीजिए।”

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल बीते वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रही है। ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है, बल्कि आम जनता को इसके महत्व के प्रति जागरूक करना भी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर