रथयात्रा : स्नान यात्रा से पहले द्रव्यदान -ममता बनर्जी ने भेजे अपने बगीचे के आम-कटहल
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

कोलकाता, 11 जून (हि.स.) ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक खास पहल करते हुए दीघा के जगन्नाथ मंदिर में आयोजित हो रही स्नान यात्रा के अवसर पर अपने बगीचे के पेड़ से तोड़े गए आम और कटहल भेजे हैं। इन फलों से भगवान जगन्नाथ को भोग अर्पित किया जाना है।
इस्कॉन के वरिष्ठ पदाधिकारी राधारमण दास ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए आम और कटहल भगवान को अर्पित किए गए 56 प्रकार के भोग में शामिल थे।
इस साल का आयोजन इस मायने में भी खास है कि अक्षय तृतीया के दिन उद्घाटन के बाद यह पहला अवसर है, जब दीघा के नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का आयोजन होने जा रहा है।
स्नान यात्रा के लिए मंदिर में विशेष मंडप सजाया गया है। बुधवार को सुबह 11 बजे के आसपास निर्धारित समय पर भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की विधिवत स्नान यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान उन्हें विशेष उपचारों के साथ स्नान कराया गया। शाम को भगवान जगन्नाथ 'गजवेश' धारण कर भक्तों के दर्शन देंगे, इसके बाद वे 'अन्तःपुर' में प्रवेश करेंगे।
परंपरा के अनुसार, स्नान यात्रा के बाद भगवान को 'ज्वर' आता है और वे लगभग 15 दिनों के लिए सार्वजनिक दर्शन से दूर रहते हैं। मंदिर के कपाट अब 26 जून को खुलेंगे, जब भगवान रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर की यात्रा पर निकलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर