बिश्नाह में सत शर्मा और राजीव भगत द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

बिश्नाह में सत शर्मा और राजीव भगत द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया


जम्मू, 21 जुलाई । हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के एक ठोस प्रयास के तहत आज बिश्नाह के सुल्तानपुर स्थित कंजक देवी स्थान पर एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता और वन विभाग के समर्पित अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने क्षेत्र के पारिस्थितिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

इस पहल का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष श्री सत शर्मा और बिश्नाह विधायक श्री राजीव भगत ने किया जिन्होंने पौधरोपण में सक्रिय रूप से भाग लिया। उनके साथ अन्य प्रमुख हस्तियाँ भी शामिल हुईं जिनमें मढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरिंदर कुमार, जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव बलदेव सिंह बलोरिया, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता विक्रम मल्होत्रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा पुस्तकालय प्रभारी तिलक राज गुप्ता और शहरी वानिकी विभाग के डीएफओ अश्विनी कुमार शामिल थे। इस विशिष्ट जनसमूह की उपस्थिति ने इस पर्यावरणीय प्रयास के महत्व को रेखांकित किया।

बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव भगत ने भी इन विचारों को दोहराया और ऐसे अभियानों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी के महत्व पर ज़ोर दिया। भगत ने कहा कंजक देवी स्थान एक पवित्र स्थान है और यह उचित है कि हम यहाँ इस तरह के परोपकारी कार्य की शुरुआत करें। स्थानीय निवासियों विशेषकर हमारे युवाओं को इन पहलों में शामिल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

   

सम्बंधित खबर