जम्मू में 23 जून को मेगा जॉब फेयर, 2000 से अधिक रोजगार अवसर होंगे उपलब्ध

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। नेशंस डेवलपमेंट एसोसिएशन ने एक बड़े रोजगार मेले की घोषणा की है जो 23 जून को जीजीएम साइंस कॉलेज, कैनाल रोड, जम्मू (क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू परिसर) में आयोजित किया जाएगा। इस घोषणा की जानकारी एनडीए के मुख्य कार्यकारी सुशील सिंह चाढ़क ने दी। उन्होंने इस पहल को युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

यह मेगा जॉब फेयर देश भक्त यूनिवर्सिटी द्वारा क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के सहयोग और एनडीए के समन्वय में आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 2000 से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में फैले होंगे। 45 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां इस आयोजन में भाग लेंगी और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेंगी।

सुशील सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं और नियोक्ताओं के बीच की दूरी को कम करते हैं और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होते हैं। इस आयोजन की विशेष आकर्षण की बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वयं मेले में उपस्थित रहेंगे और चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। एनडीए ने सभी पात्र और इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर की एक मजबूत शुरुआत करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर