एनएच-35 पर वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

- पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

मीरजापुर, 17 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव के सामने एनएच-35 पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से धनी पट्टी, कोतवाली विंध्याचल निवासी 45 वर्षीय अष्टभुजा प्रसाद यादव पुत्र राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर अपराध शाखा सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि अधेड़ रात के किसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर