अलकनंदा घाट पर घूमती मिलीं दिल्ली की दो नाबालिग, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
- Admin Admin
- May 22, 2025
हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। अलकनंदा घाट पर बुधवार देर रात घूमती मिलीं दो नाबालिग लड़कियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। बेटियों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बीती देर रात अलकनन्दा घाट पर गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को दाे नाबालिग लड़कियां घूमते हुए मिलीं। पुलिसकर्मियों के पूछताछ करने पर लड़कियां कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी। गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे बल्लभगढ़ दिल्ली की रहने वाली हैं और घर से बिना बताये घूमने के लिए हरिद्वार आई हैं। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी और उनके परिजनों से संपर्क किया। बेटियों के लापता होने की वजह से परेशान परिजन जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने दोनों लड़कियों को आज परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



