बाराबंकी, 1 मई (हि.स.)। जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बेटी के पिता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर अपनी पुत्री के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में पिता ने आरोप लगाया गया कि 15 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी। वह और उसकी पत्नी नौकरी पर गए थे। उसी का फायदा उठाकर गांव के ही मोहम्मद आजाद नाम के एक व्यक्ति ने घर में मौजूद उनकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी से जबरन उसके हाथ पांव बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया । जब वह घर पहुंचे तो उनकी बेटी अर्ध नग्न अवस्था में थी। रो रो कर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। जब आरोपी के घर मै शिकायत करने गया तो आरोपी के परिवार वालों ने हमें भी मारा पीटा व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
फतेहपुर सीओ जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



