जगतबल्लभपुर में बमबारी से हड़कंप, बेकरी की दुकान में विवाद ने लिया हिंसक रूप
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
हावड़ा, 1 दिसंबर (हि.स.)। हावड़ा के जगतबल्लभपुर के पोलगुस्तिया इलाके में रविवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मामूली विवाद देखते-ही-देखते बमबारी में बदल गया। यह इलाका पांचला विधानसभा के अंतर्गत आता है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे, पोलगुस्तिया इलाके की एक बेकरी दुकान में तीन युवक पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में दुकान मालिक और उन युवकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसी दौरान, आरोप है कि उनमें से एक युवक ने जेब से बंदूक निकालकर दुकान मालिक के सिर पर जोर से प्रहार किया।
इसके तुरंत बाद लगातार बम फटने की आवाज़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया। आरोप है कि बाइक से फरार होने से पहले उन हमलावरों ने एक के बाद एक कई बम फेंके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कम से कम 25 से 27 बम फेंके गए, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया।
इस घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें रात में ही आमता ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। दोनों का उपचार जारी है।
घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। पुलिस अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बमबारी की वजह क्या थी, यह पता लगाने के लिए जांच जारी है।
रविवार रात को ही पुलिस टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।
हावड़ा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने कहा,
“फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बेकरी को लेकर विवाद की बात सामने आई है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।”
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है,
“अचानक बड़े पैमाने पर बमबारी शुरू हो गई। लगातार बम फट रहे थे। बाहर से आए लोगों ने यह हमला किया।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



