झारखंड से पत्नी अपने पति को लेने अपना घर आश्रम उदयपुर आई

उदयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। उदयपुर के अपना घर आश्रम में 13 दिन पूर्व डबोक थाना पुलिस द्वारा विक्षप्त अवस्था में घूमते हुए एक व्यक्ति रवि कुमार को सेवा, उपचार एवं पुनर्वास के लिए भर्ती कराया गया था। सोमवार को उसके परिजन यहां पहुंचे और उसे पुन: घर भेजा गया।

आश्रम सचिव गोपाल कनेरिया ने बताया कि आश्रम में नियमित सेवा एवं उपचार के बाद रवि कुमार के हालात में सुधार होने लगा आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह द्वारा की गई काउंसलिंग के दौरान उन्होंने हरिहरगंज, खड़कपुर, झारखंड का होना बताया। इस पर प्रभारी ने खड़कपुर पुलिस थाने को उनके बारे में फोटो सहित जानकारी भेजी जहां से रवि प्रभुजी के पड़ोसी शैलेंद्र द्वारा परिवार जनों को उनके बारे में जानकारी दी कि रविकुमार अपना घर आश्रम उदयपुर में है। जानकारी मिलने परिवारजनों ने अपना घर आश्रम उदयपुर से संपर्क किया। आश्रम प्रभारी द्वारा रवि प्रभुजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उनकी पत्नी पूजा देवी एवं भाई मनीष कुमार से उनकी बात कराई। पुष्टि होने पर रवि प्रभुजी की पत्नी एवं छोटा भाई उनको लेने उदयपुर आश्रम आए।

छोटे भाई मनीष कुमार ने बताया कि रवि कुमार मजदूरी के काम के लिए 15 दिन पहले के लिए घर से निकले तब से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा, बहुत ढूंढ़ा पर वह कहीं नहीं मिले। जब यह जानकारी मिली कि रवि उदयपुर में सकुशल है तो परिवार में खुशियां छा गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जब रवि से बात हुई तो भाभी की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।

रवि कुमार ने जाते समय आश्रम द्वारा की जा रही सेवा एवं उपचार की बहुत ही प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि यहां मुझे कभी परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी।

आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, सचिव गोपाल कनेरिया, मोटिवेशनल स्पीकर आशीष सिंहल एवं इंजि. दिव्या सिंहल ने रवि को तिलक लगाकर, उपरणा पहना कर अपने घर विदा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर