
किशनगंज,21अप्रैल(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा में एक घर से मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है।
मामले में गृहस्वामी के द्वारा सदर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार की सुबह आरोपी घर की चारदिवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गया और घर के एक कमरे से दो मोबाइल व दो ईयर वर्ड चुराने लगा। घर के सदस्य की नींद खुलते ही आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह