कोरबा : डीएसपीएम संयंत्र से दो अधिकारियों कोे सेवानिवृत्ति पर पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, देकर किया सम्मानित

कोरबा, 01 दिसंबर (हि. स.)। छ.स्टेट.पाॅ.जॅन.कं.लि. डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व सें मुख्य रसायनज्ञ (संचा एवं संधा) जितेन्द्र सिंह, एवं अधीक्षण अभियंता (बाॅयलर) महेश चंद्र सोनी माह नवम्बर-2025 में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। इनके सम्मान हेतु समारोह का आयोजन संयंत्र स्थित प्रशासनिक भवन में आज सोमवार को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल कि अध्यक्षता में एवं अति. मुख्य अभियंता - राजा बाबू कोसरे, राजेश्वरी रावत, एलएन सूर्यवंशी, समीर देशपांडे एवं चिकित्सकीय सलाहकार डाॅ. एससी खरे के विशिष्ट आतिथ्य में तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण, सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारी के परिवारजनो की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, से सम्मानित कर विदाई दी गई।

संजीव कंसल ने सेवानिवृत्त हो रहे जितेन्द्र सिंह एवं महेश चंद्र सोनी के सेवा के बारे में उल्लेख करते हुए कहा की आप दोनों ही मृदुभाषी स्वभाव के साथ ही आप दोनों ने दिये गये सभी दायित्वों को बडी़ ही सरलता एवं सहजता के साथ पूर्ण किया है जो कि अत्यंत सराहनीय है। आपने लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य किया, आपका अनुभव, अनुशासन सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगा। मैं अपनी शुभकामनाए प्रेषित करते हुए आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅ।

कार्यपालन अभियंता पन्ना लाल साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया। आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (मा.संसा.) देवी शंकर राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरि. कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, रजनी मरावी, राजीव पाॅल, महिपाल कैवर्त, भुवनेश्वरी साहू, जयमंगल साहू, जीवन एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर