
अजमेर, 6 जून(हि.स.)। मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल जुहा पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज के लोग ईद को उत्साह व भाईचारे के साथ मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ईद के मौके पर केसरगंज सहित शहर की विभ्ज्ञिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा होगी । ईद के मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा भी जायरीन के लिए खोला जाएगा। ईद को लेकर दरगाह कमेटी ने नमाज का वक्त भी जारी कर दिया है। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी के मुताबिक सुबह 7 बजे दरगाह स्थित शाहजहानी मस्जिद में नमाज होगी। इसी तरह संदल खाना मस्जिद और कलंदरी जामा मस्जिद आदर्श नगर में सुबह पौने आठ बजे, कलेक्ट्रेट स्थित मस्जिद मुए मुबारक में सुबह पौने आठ बजे केसरगंज स्थित ईदगाह में और सूफी मस्जिद सोमलपुर में सुबह आठ बजे, क्लॉक टावर स्थित मस्जिद में सुबह साढ़े आठ बजे तथा सूफी मस्जिद सोमलपुर में सुबह साढ़े आठ बजे नमाज पढ़ी जाएगी। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा अल सुबह खोला जाएगा। चौरसियावास ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की जाएगी। मुस्लिम समाज ने ईद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। कुर्बानी के बकरों की बहुतायत में खरीद फरोख्त हुई है।
उधर, बोहरा समाज ने शुक्रवार को जुमे के दिन ईद मनाई। इस दौरान समाज के लोग सिनेमा रोड स्थित मस्जिद पर एकत्र हुए। जहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई। समाज बंधुओं ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और ईद की मुबारकबाद दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष