एएनएम स्कूल रजौली की छात्राओं ने दुर्व्यवहार व कुव्यवस्था के विरुद्ध किया सड़क जाम

नवादा, 12 जुलाई (हि.स.)। जिले में रजौली अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं ने शनिवार को मूलभूत समस्याओं को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शुरू में यह हंगामा विद्यालय गेट पर होता रहा, लेकिन जब किसी पदाधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी तो छात्राएं उग्र हो गईं और अनुमंडल अस्पताल के मुख्य गेट के पास मुख्य बाजार की सड़क को जाम कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई।

जाम की सूचना पर बीडीओ संजीव झा, सीओ गुफरान मझहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत की और विद्यालय की प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान छात्राएं डीएम और सिविल सर्जन को बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं। स्थिति बिगड़ती देख कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार कराया गया।

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्राओं से सभी समस्याएं सुनीं। छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल उन्हें आवाज उठाने पर निष्कासित करने की धमकी देती हैं। 'कीड़े-मकोड़े' कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। उन्होंने विद्यालय में पीने के पानी, शौचालय, बिजली,स्टाइपेंड समेत दर्जनों समस्याओं को गिनाया और लिखित आवेदन भी सौंपा।

सिविल सर्जन ने छात्राओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एएनएम विद्यालय का निरीक्षण किया और प्रिंसिपल को दो दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या तत्काल दूर कर दी गई है और अन्य समस्याएं भी शीघ्र हल की जाएंगी।

प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि फंड की कमी के कारण विद्यालय संचालन में कठिनाइयां हो रही हैं। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ निराला,नगर परिषद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी और भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी, जदयू छात्र जिला अध्यक्ष विपिन कुमार चौधरी,जिला छात्र उपाध्यक्ष बबलू पंडित भी पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। सभी ने एक सुर में कहा कि यह मामला छात्राओं की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा है, जिसे प्रशासन को प्राथमिकता से सुलझाने की प्रयास करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर