(अपडेट) गुवाहाटी में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पलटन बजार पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के उल्लूबाड़ी इलाके में स्थित उत्तरन पथ पर चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान अखिलेश कुमार वर्मा के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 99 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए हेरोइन के अलावा नगद 1 लाख 63 हजार रुपए जब्त किये। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर