एनटीपीसी कोरबा द्वारा फेमेक्स–2025 का आयोजन, कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन कौशल से किया सुसज्जित
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

कोरबा, 12 जून (हि.स.)। कार्यस्थल पर सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी कोरबा ने अपने परिसर में फेमेक्स–2025 का आज गुरुवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा के सुरक्षा विभाग द्वारा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 3वीं बटालियन, मुंडली, कटक (ओडिशा) के विशेषज्ञों के सहयोग से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व उपनिरीक्षक हेमराज पांडेय और उनकी टीम ने किया। इस अभ्यास का उद्देश्य एनटीपीसी के कर्मचारियों को प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करना था।
विस्तृत प्रदर्शन और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षित निकासी, कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर), रक्तस्राव नियंत्रण और चोट प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। विशेष रूप से भूकंप, चक्रवात, बाढ़, सर्पदंश और बच्चों में विदेशी वस्तु से सांस मार्ग रुकावट जैसी आपात स्थितियों से निपटने पर ज़ोर दिया गया।
यह आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम मेजर एक्सिडेंट हैज़र्ड (एमएएच) की तैयारी के तहत आयोजित किया गया, जिससे सुनिश्चित हो सके कि कर्मचारी संकट की स्थिति में त्वरित और सुरक्षित रूप से प्रतिक्रिया देने में सक्षम हों। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा एवं पवन जोशी, उप कमांडेंट, एनडीआरएफ के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह पहल एनटीपीसी के सुरक्षा के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण को सुदृढ़ करती है और यह सुनिश्चित करती है कि उसकी कार्यबल आपदाओं के लिए तैयार और सक्षम बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी