फर्रुखाबाद: घने कोहरे में एसपी रात्रि चेकिंग पर निकली

फर्रुखाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के थपेड़ों की परवाह किया बिना पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरती सिंह पैदल गश्त पर निकल पड़ी। इस कड़ाके की सर्दी में एसपी को पैदल देख महकमे में हड़कम्प मच गया।

एसपी आरती सिंह ने ठिठुरन भरी स्याह रात में रात्रि गश्त एवं नाइट ड्यूटी की सघन चेकिंग की । इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग, रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

एसपी ने संवेदनशील स्थानों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। प्रभावी नाइट पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि कोहरे के समय चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस वजह हर पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद रहे। एसपी को पैदल गश्त पर देख एएसपी अरुण कुमार और सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी ठंड की बिना परवाह किये गश्त पर निकल पड़े। एसपी आरती सिंह ने बताया कि जनता की सुरक्षा करना पुलिस का पहला कर्तव्य है। इस वजह आज नाईट पुलिसिंग को चेक किया गया है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर