
पूर्वी चंपारण,03 जून(हि.स.)।जिले के कोटवा प्रखंड स्थित मच्छरगांवा निवासी 26 वर्षीय नीतीश कुमार ने ड्रीम -11 फैंटेसी गेम में 5 करोड़ रुपये की इनाम जीता है।जिसके बाद नीतीश की पूरे देश में चर्चा हो रही है।
इनाम जीतने की खबर के बाद नीतीश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। पूरे गांव में जश्न का माहौल है।नीतीश ने बताया कि पिछले कई सालों से Dream11 पर खेल रहा था।कई बार के प्रयास के बाद इस बार जीत मिली है।यह जीत मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसी है। इनाम की राशि से वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ ही पैसे का कुछ हिस्सा समाज के बेहतरी के लिए खर्च करेगे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार