राजशाही के पक्ष में प्रदर्शन रोकने के बाद ही नेताओं, सांसदों को मिलेगी सरकारी सुरक्षा : गृहमंत्री
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

काठमांडू, 04 जून (हि.स.)। गृहमंत्री रमेश लेखक ने कहा है कि नेपाल में राजशाही के पक्ष में प्रदर्शन कर रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के अध्यक्ष और सांसद सहित सभी प्रमुख नेताओं को आंदोलन रोकने के बाद ही सरकारी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी।
राजशाही की पुनर्बहाली को लेकर 29 मई से लगातार प्रदर्शन कर रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी और सांसदों की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इस संबंध में आज संसद की राज्य व्यवस्था समिति में विपक्षी दलों ने सवाल खड़ा किया, तो गृहमंत्री रमेश लेखक ने कहा कि जब तक राजशाही के पक्ष में आरपीपी का प्रदर्शन खत्म नहीं हो जाता, तब तक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि आप इस व्यवस्था और संविधान के खिलाफ धरना प्रदर्शन करें और सरकार आपको सुरक्षा मुहैया कराए।
गृहमंत्री ने संसदीय समिति में यह भी तर्क दिया कि नेपाल में संविधान के खिलाफ आंदोलन करना असंवैधानिक क्रियाकलाप है। आरपीपी के इस आंदोलन को किसी भी तरह से संविधान सम्मत नहीं माना जा सकता है। इसलिए जब तक राजशाही के पक्ष में और गणतंत्र के विरोध में प्रदर्शन चलता रहेगा, तब तक इस तरह के क्रियाकलाप में शामिल किसी भी नेता को पीएसओ उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास