ईद उल-अजहा बकरीद पर कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

—गंगा दशहरा और बकरीद त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन के अफसरों के साथ शांति समिति की बैठकवाराणसी,04 जून (हि.स. )। गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार शाम यातायात पुलिस सभागार में हुई। बैठक में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने एक-एक कर सभी शान्ति समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समाधान कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही समिति के सदस्यों को त्यौहारों पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि गरिमा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से ही सभी त्यौहार मनाया जाए। जनपद के सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन या अपने पास के थाने में अवश्य दें, जिसका संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके, जिससे जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बना रहे। उन्होंने थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के चिन्हित स्थानों के बारे में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त ने भी सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए हैं।
सभी जनपदवासी आगामी गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को भी परम्परागत, पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। जनपद में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुँचे।
समिति के सदस्यों ने बैठक में दालमंडी क्षेत्र, लोहता व रवींद्रपुरी जैसे कई जगहों पर सड़क, सीवर और नाली चोक आदि की समस्या भी अफसरों को बताई। गंगा दशहरा पर प्रमुख स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में आए सदस्यों से समस्याओं के समाधान संबंधी सुझाव भी माँगे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा समेत प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी