श्रीनगर में रहस्यमय परिस्थितियों में एक गैर-स्थानीय युवक मृत पाया गया

श्रीनगर, 17 जुलाई (हि.स.)। श्रीनगर के वज़ीर बाग़ इलाके में गुरुवार को एक 25 वर्षीय गैर-स्थानीय व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान असम के गुवाहाटी निवासी राजू (पुत्र उक) के रूप में हुई है। वह वज़ीर बाग़ में एलडी अस्पताल के पास एक दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करता था।

राजू को बेहोशी की हालत में पाया गया और उसे तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर