निर्वाचक सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले 16 बीएलओ को नोटिस
- Admin Admin
- Jul 11, 2025

कटिहार, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी 16 मतदान केंद्रों के शिक्षक बीएलओ द्वारा एन्युमेरेशन प्रपत्र को बीएलओ एप पर अपलोड करने में शिथिलता बरती जा रही थी। इस लापरवाही के कारण राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित 16 अधीनस्थ कर्मियों को स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया गया है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस नोटिस के जवाब में संबंधित बीएलओ को अपनी लापरवाही के कारणों का उल्लेख करना होगा और अपने बचाव में कोई कारण देना होगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यों को समय पर और पूरी निष्ठा से पूरा करें।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य में प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे एन्युमेरेशन प्रपत्र को बीएलओ एप पर अपलोड करने का कार्य समय पर पूरा करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह