स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति भरे माहौल में काशी के युवा पहलवान जोड़ी, गदा फेर दिखायेंगे दम
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
वाराणसी,13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में इस बार स्वतंत्रता दिवस बेहद खास तरीके से युवा पहलवान मनाएंगे। देश की आन—बान—शान के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर सपूतों की याद में 15 अगस्त को रेवा बाई गुजराती हिंदू धर्मशाला के सामने टाउनहॉल पश्चिमी गेट रविदास उपदेश स्थली पर विराट जोड़ी, गदा, डंबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश के वीर अमर सपूतों के नाम से बनाई गई विशेष किस्म की जोड़ी का प्रदर्शन पहलवानों द्वारा किया जाएगा ।
बुधवार को दंगल संयोजक राजन यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपरान्ह दो बजे से इस प्रतियोगिता में युवा पहलवान जोड़ी और गदा फेरने में अपना दमखम दिखाएंगे। दंगल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले पहलवानों को विशेष आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालक गोविंद ग्वाल, सह संयोजक लखन यादव व व्यवस्थापक चंदन यादव ने युवा पहलवानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। पहलवानों ने बताया कि दंगल कमेटी का प्रयास है कि युवा पारम्परिक खेलों से जुड़े रहे। इतिहास के आइने में देखे तो देश के कई क्रांतिकारी वीर सपूत पहलवानी का शौक रखते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



