मंगलवार को पैदल या साइकिल से कार्यालय पहुंचेंगे प्रदेश भर के न्यायाधीश

नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देश पर 12 अगस्त 2025 को “अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025” मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक स्वैच्छिक अभियान के माध्यम से वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से नवयुवाओं को नई चुनौतियों का सामना करने व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस पहल के तहत उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, महानिबन्धक, निबन्धक, अधिकारी-कर्मचारी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव व समस्त कर्मचारी 12 अगस्त को अपने घरों से पैदल या साइकिल से यात्रा करते हुए कार्यालय पहुंचेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर