पौड़ी गढ़वाल, 1 मई (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने एचएन बहुगुणा मूर्ति स्थल में विशाल गोष्ठी व धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट, नागरिक कल्याण समिति, और सीटू के नेतृत्व में गठित मई दिवस आयोजन समिति के आह्वान पर सभी श्रमिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, व्यापार संगठनों ने धरना दिया।
इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने सामाजिक असमानता, बेरोजगारी, महंगाई, ठेका प्रथा, निजीकरण, और श्रम कानूनों की अनदेखी, पर विचार-विमर्श और एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संविदा, मानदेय, और अस्थाई नौकरियों में कार्यरत लाखों युवाओं के लिए स्थायी रोजगार की मांग की गई। इस अवसर पर भविष्य में मई दिवस आयोजन समिति का स्थायी गठन भी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीटू के देवानन्द नौटियाल, शिव प्रसाद पोखरियाल, मंजु देवी डोभाल, करुणा डोभाल, नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष गिरीश बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष मकान सिंह रावत, भगवान सिंह नेगी, ठाकुर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



