पंचायत मीरपुर राम के किसानों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

One day awareness program organized for the farmers of Panchayat Mirpur Ram


कठुआ 03 जून । भारत सरकार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से पंद्रह दिनों के राष्ट्रव्यापी विकसित कृषि संकल्प अभियान के प्रमुख कार्यक्रम का जोरदार प्रचार-प्रसार किया गया।

इसी क्रम में कठुआ जिले में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. विशाल महाजन ने मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ जतिंदर कुमार के मार्गदर्शन में पंचायत मीरपुर राम में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का ध्यान एकीकृत खेती, खरीफ फसलों मुख्य रूप से धान और विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित था। कार्यक्रम में केवीके कठुआ के वैज्ञानिक डॉ. विशाल महाजन, डॉ. अनामिका जमवाल, उपमंडल कृषि अधिकारी कमल राजन, कृषि विस्तार अधिकारी कठुआ सुरिंदर शर्मा, कनिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रविंदर पॉल सिंह और पशुपालन, भेड़पालन, मत्स्य पालन, बागवानी आदि जैसे संबद्ध विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विशाल महाजन और डॉ. अनामिका जमवाल ने अभियान के बारे में किसानों के साथ बातचीत की और विभिन्न क्षेत्र और पौध संरक्षण तकनीकों की जानकारी दी। इसी प्रकार कठुआ के एईओ सुरिंदर शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, समग्र कृषि विकास कार्यक्रम आदि प्रमुख केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई। संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अभियान के दौरान खदानों के लिए किसानों से संपर्क किया गया। पंचायत मीरपुर राम के किसानों की भारी भागीदारी रही।

---------------

   

सम्बंधित खबर