स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक की मौत

जलपाईगुड़ी, 19 नवंबर (हि.स)। स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नारायण आचार्य (60) के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार रात राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी-साहुडांगी राज्य मार्ग पर गोकुलभिटा गांव में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नारायण की आमबाड़ी के बिन्नागुड़ी अंचल मोड़ पर एक दुकान है। हर दिन की तरह मंगलवार शाम वह दुकान से स्कूटी लेकर घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में नारायण के परिजन उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से इलाके में शोक की लहर छा गई। भोरेर आलो थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर