हनुमान जन्मोत्सव पर कैलख देव मंदिर में सामूहिक चालीसा पाठ और हवन का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर कैलख देव मंदिर में सामूहिक चालीसा पाठ और हवन का आयोजन


जम्मू, 12 अप्रैल । श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बावा कैलख देव मंदिर में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के विग्रह के समक्ष सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चालीसा पाठ के उपरांत विधिपूर्वक हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हनुमान जी को बल, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है और माना जाता है कि वे कलयुग में संकटमोचन चिरंजीवी के रूप में धरती पर विद्यमान हैं।

इस धार्मिक आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शक्ति दत्त शर्मा, जिला मंत्री प्रभाकर खजुरिया, मोहिंदर सेठ, साहिल सेठ, मानिक शर्मा, तथा पंडित केवल कृष्ण सहित कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ना तथा सामूहिक साधना के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया।

   

सम्बंधित खबर