दानापुर-सगोरिया एक्सप्रेस का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव

- यात्रियों में खुशी, अब कोटा जाने के लिए बनारस का झंझट खत्म

मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। विंध्याचल रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के बाद अब स्टेशन को एक और बड़ी सौगात मिली है। रेल विभाग ने कोटा, राजस्थान तक जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर–सगोरिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19802) का भी विंध्याचल में ठहराव तय कर दिया है।

स्टेशन अधीक्षक इरफ़ान सिद्दीकी ने साेमवार काे बताया कि यह ट्रेन हर मंगलवार को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दोपहर 15:10 बजे पहुंचेगी। अब कोटा या उसके आसपास के क्षेत्रों तक जाने वालों को बनारस तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि इस नए ठहराव के साथ विंध्याचल स्टेशन पर वंदे भारत सहित कुल 25 ट्रेनों का नियमित ठहराव हो चुका है। इसके अलावा नवरात्र और कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में विशेष ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी दिया जाता है। नई सुविधा के ऐलान के बाद यात्रियों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने इसे लंबे समय से उठाई जा रही मांग की पूर्ति बताया है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर