अब सफाई नायक मतदाता खोजने में बीएलओ की करेंगे मदद

फर्रुखाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अब सफाई नायक मतदाता ढूंढने में बीएलओ की मदद करेंगे। यह निर्णय कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत विधानसभा फर्रूखाबाद के बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक में मंगलवार काे लिया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में जो मतदाता ढूंढने पर नहीं मिल रहे हैं, उनकी सूची बनाकर अनुपस्थिति में दर्ज करें। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि सफाई नायक शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें। अनुपस्थिति व शिफ्टिड वोटर को सभासद व प्रधान से सत्यापित करा लें, डिजिटिलाइजेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।

बैठक में अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी व संवंधित मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर