सिरसा: ऑपरेशन ट्रैकडाउन में वांछित व भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ करें तेज: एसपी
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
सिरसा, 9 नवंबर (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि प्रदेश में आगामी 20 नवंबर तक ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फिरौती, अपहरण, गोलीबारी तथा हत्या जैसे संगीन अपराधों व संलिप्त वांछित भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करें, तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय-समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि वे भविष्य में किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम न दे पाए। एसपी दीपक सहारण रविवार को पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि आमजन का सहयोग लेकर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न आपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए। एसपी ने कहा कि सिरसा में नशे को को जड़ से समाप्त करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। यदि किसी थाना प्रभारी के क्षेत्र में नशीला पदार्थ बिकता हुआ पाया जाता है तो थाना प्रभारी की जवाब देही तय होगी। थाना प्रभारी पीएम विंडो, सीएम विंडो व हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजें तथा थाना में आए फरियादियों की गंभीरता से फरियाद सुन कर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं ताकि पीड़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग वास्तव में जन सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा, सुरक्षा, सहयोग और सत्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर अपनी व पुलिस विभाग की अच्छी छवि के लिए काम करना चाहिए । उन्होने थाना प्रभारियों को थाने के रिकॉर्ड तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हर सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



