घने कोहरे से माजुली में फेरी सेवा बाधित

माजुली (असम), 03 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे के कारण बुधवार को विश्वप्रसिद्ध नदी द्वीप माजुली में फेरी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। दृश्यता बेहद कम होने के चलते नावों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह से एक भी फेरी नहीं चल पाई है, क्योंकि कोहरा इतना घना है कि सुरक्षित संचालन संभव नहीं है। माजुली–अफलामुख मार्ग पर भी फेरी सेवाएं बंद रहीं, जिससे दोनों तटों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम साफ होने और दृश्यता सामान्य होने के बाद ही फेरी सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर