पीडीए ने 72 बीघा में हुए अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर किया जमीदोज

अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जेसीबी का छाया चित्र

प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए की टीम ने मंगलवार को लगभग 72 बीघा में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ झूंसी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। यह जानकारी जोन 5 के अवर अभियन्ता श्याम कृष्ण तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं सुपरवाइजर लाल बहादुर यादव, महेंद्र यादव और झूंसी थाने की पुलिस बल के साथ जोन 05 एवं उप जोन 5 ए में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। जोन 5 के झूंसी के गारापुर रोड चीनी मिल पूरेसुरदास गांव निवासी हकीमुन निशा पत्नी इस्लाम खां एवं अन्य लोगों ने लगभग 3 बीघा जमीन पर प्लाटिंग करके निर्माण करा रहे थे। जिसे पीडीए की जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को गिरा दिया। इसी तरह राकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ रवि दादा पुत्र सुरेश श्रीवास्तव ने लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग किया था। जहां जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

इसी क्रम में मुलायम यादव ने 5 बीघा, कटका झूंसी के अजय यादव ने 5 बीघा और झूंसी के गारापुर रोड में महमूद खां एवं मकसूद ने 12 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे थे। इसके साथ ही सोनौटी गारापुर रोड में लगभग 12 बीघा जमीन पर बुफैल उर्फ मुन्ना अवैध निर्माण करा रहे थे। जिसे पीडीए की प्रवर्तन टीम ने गिरा दिया। गारापुर रोड के किनारे नीरज तिवारी ने 8 बीघा, मुस्ताक कमरुद्दीन लगभग 25 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके निर्माण करा रहे थे। पीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया और सभी के खिलाफ झूंसी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर