पाकिस्तान ने नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए किया बंद
- Admin Admin
- May 07, 2025

- भारतीय सैन्य कार्रवाई के बाद लिया गया निर्णय
इस्लामाबाद, 07 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है। उसने 48 घंटे के लिए अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह निर्णय भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले क्षेत्रों में लक्षित हमलों के बाद लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर “सर्जिकल स्ट्राइक” जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया। लाहौर और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। कई उड़ानों का रूट बदलते हुए उन्हें वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया है।
पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि देशभर में हवाई यातायात पर नियंत्रण की नीति अपनाई जा रही है और सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद ही सेवाएं बहाल की जाएंगी। इससे न केवल पाकिस्तान की आंतरिक हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं, बल्कि भारत सहित अन्य देशों के विमान भी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को मजबूर हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय