पानीपत: आर्य कॉलेज की महिला व पुरुष की टीम वॉलीबाल प्रतियोगिताओं में रही अव्वल
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
पानीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। पानीपत के आर्य कॉलेज की महिला वर्ग व पुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत कर पानीपत का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र में 17 नंवबर से 19 नवंबर तक आयोजित इंटर कॉलेज महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में कैथल की टीम को 4-1 से, सेमी फाइनल मैच में डीएवी कॉलेज करनाल की टीम को 3-0 से वहीं फाइनल मैच में राजकीय कॉलेज, पंचकुला की टीम को 4-1 से हराकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से 16 नवंबर 2025 को पानीपत जिले के बादड गाँव के शिव क्लब द्वारा आयोजित ऑल ओपन वॉलीबाल चैंपियनशिप में आर्य के खिलाडियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय को 3-0 से व शिव क्लब बादड को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज के खिलाडी खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैँ, और कॉलेज से हर वर्ष 8-10 खिलाडियों का चयन खेल कोटे से अलग-अलग सरकारी नौकरीयों में हो रहा है जिसका श्रेय कॉलेज की प्रबंधक समीति के साथ-साथ खिलाड़ियों की मेहनत को भी जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. विजय सिंह, प्राध्यापिका डॉ. मीनल तालस समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



