झुंझुनू, 1 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के पोसाना टोल का रविवार को बीएसएफ के एएसआई को रोडवेज बस ने कुचल दिया। वे अपने बेटे की शादी के लिए ज्वेलरी लेने जा रहे थे। उन्होंने टोल पर आई ब्यावर डिपो की बस में दौड़ते हुए चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वे टोल के पिलर और बस के बीच फंस गए। बस दौड़ती रही और वे नीचे गिर पड़े। इस दौरान बस का टायर उनके ऊपर से निकल गया। हादसे में मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 4 दिन बाद उनके बेटे की शादी थी।
गुढ़ागौड़जी थाना के सहायक थानाधिकारी उमराव जाट ने बताया कि मामले में बीएसएफ के एएसआई मनोज कुमार भार्गव (52) निवासी भोड़की (गुढ़ागौड़जी) की मौत हुई है। रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ उनके बेटे सुनील भार्गव (25) ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 30 दिसंबर को पिता मनोज शादी के लिए ज्वेलरी लेने गांव भोड़की से सीकर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान वे पोसाना टोल पर सीकर जाने के लिए एक रोडवेज बस में बैठने वाले थे। इस दौरान रोडवेज बस आई। जैसे ही वह बस में चढ़ने लगे तभी बस के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से बस को आगे बढ़ा दिया। इससे मनोज कुमार भार्गव नीचे गिर गए और रोडवेज बस उनके ऊपर से निकल गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद रोडवेज बस का ड्राइवर बस लेकर मौके से भाग गया।
बेटे सुनील ने बताया कि उसके पिता उसके छोटे भाई विजय (23) की शादी के लिए गहने लेने जा रहे थे। पिता पिछले 25 वर्षों से बीएसएफ में सेवा दे रहे थे। वर्तमान में वे एएसआई के पद पर तैनात थे और हाल ही में शादी के लिए घर आए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा सुनील बाहर नौकरी करता है। छोटे बेटे विजय की शादी 4 दिन बाद होनी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश



