पानीपत, 1 मई (हि.स.)। साइबर जालसाजों ने पानीपत की रहने वाली एक युवती को अपना निशाना बनाया। जालसाजों ने उससे टेलीग्राम पर संपर्क कर उसे एक ग्रुप में जोड़ा। जहां उसे ज्यादा मुनाफे का लालच देकर अपने खातों में 2.14 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद न तो उसे निवेश की गई रकम वापस मिली और न ही कोई मुनाफा हुआ। जिससे उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।गुरुवार को साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में युवती कीर्ति ने बताया कि वह सनौली रोड की रहने वाली है। 17 अप्रैल को उसे टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। जहां उसे रिव्यू पर क्लिक करके पैसे देने को कहा था। इसके बाद किसी अज्ञात ठग ने उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया। जहां उसे कहा गया कि आपको पैसे इंवेस्ट करने होंगे, जिसके बदले में आपको मुनाफे के साथ लौटाए जाएंगे।वह उनके झांसे में आ गई। युवती ने छह बार ट्रांजैक्शन क्रमश: 7000, 28500, 58500, 50000, 50000 व 20000 रुपए उनके खाते में डाल दिए। कुल मिलाकर कीर्ति ने 2.14 लाख रुपए उनके खाते में डाल दिए। इसके बाद भी उसे न ही लगाए हुए रुपए वापस मिले और न ही मुनाफा मिला, जिससे उसे ठगी होने का एहसास हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



