4,529 संविदा शिक्षकों को नियमित नियुक्ति, 58 को सहायक प्रोफेसर पद के नियुक्ति पत्र

संविदा शिक्षकों को नियमित नियुक्ति और सहायक प्रोफेसर पद की नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के 4,529 अतिरिक्त (संविदा) शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में और 58 अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से 2010 में 8,000 रुपये मासिक मानदेय पर अतिरिक्त (संविदा) शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। 2012 में इनका मानदेय 15,500 रुपये और 2018 में 20,000 रुपये किया गया। 2020 से इन्हें स्नातक शिक्षकों के समान वेतन और सुविधाएँ देने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और इन शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए उन्हें नियमित नियुक्ति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित नियुक्ति के बाद शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी के रूप में सभी सुविधाएँ मिलेंगी। इसके अलावा, वे वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य और उप-प्राचार्य पदों के लिए योग्य होंगे। 2026 से उन्हें पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर) की सुविधा भी मिलेगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगू, उच्च शिक्षा और विद्यालय शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवंर, माध्यमिक शिक्षा संचालक ममता होजाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर