कुशीनगर, 27 जुलाई (हि.स.)। एक संगठित गिरोह ने अमृतसर से युवती को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया। फिर अपहरण कर कुशीनगर लाए। अश्लील वीडियो व धर्म परिवर्तन की रिकार्डिंग से युवती के परिवार को ब्लैकमेल करने लगे। कुशीनगर पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती को भी बरामद कर लिया है।
पत्रकारों के समक्ष इस सनसनीखेज मामले का खुलासा एसपी संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को अपने कार्यालय में किया। अपहृत युवती के पिता सुनील वर्मा , निवासी महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि संगठित गिरोह द्वारा उसकी पुत्री को अमृतसर से कुशीनगर लाकर प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन कराकर अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन किया गया था।
रविवार को सुबह पडरौना कोतवाली की पुलिस ,साइबर सेल तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी की। धर्म परिवर्तन कराने वाले कुल आठ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिंदू युवतियों को टारगेट करते हैं। इस प्रकरण में भी गिरोह हिन्दू युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तित करा दिया। गिरोह का सरगना तौफीक अली पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
अभियुक्त आशिक अंसारी, इम्तियाज, साहब, तौफीक, जिशान, मजहर , केसर जहां, फातिमा सभी निवासी जनपद कुशीनगर को बीएनएस की धाराओं व उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह , निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, निरीक्षक मनोज कुमार पन्त, उप निरीक्षक सचिन दिवाकर, आलोक कुमार पाण्डेय, प्रगति जायसवाल, प्रिंशी पाण्डेय आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता



