हरिद्वार, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित पॉश कॉलोनी शिवलोक में गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं। शिवलोक कॉलोनी फेस-2 में देर रात के सीसीटीवी फुटेज में गुलदार दिखाई दे रहा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि शिवलोक कॉलोनी शहर की पोश कॉलोनियों में मानी जाती है। कॉलोनी में देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है। वैसे भी इन दिनों शादियों का सीजन है। ऐसे में गुलदार के हमले से लोगों को जान का खतरा है। गुलदार की दस्तक के बाद शिवलोक कॉलोनी वासियों में डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग व राजाजी पार्क के अधिकारियों से मिलकर मांग की है कि कोई दुर्घटना घटे उससे पहले शिवलोक कॉलोनी में गश्त बढ़ाने के साथ गुलदार पर नजर रखकर उसे पकड़ने की व्यवस्था की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



