सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना थीम लेकर रेवाड़ी पहुंची साइक्लोथॉन-2.0
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

रेवाड़ी, 8 अप्रैल (हि.स.)। हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना-थीम के साथ ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार को रेवाड़ी जिला में प्रवेश कर गई। जिला से निकलने वाली दो दिवसीय इस साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत जिलावासियों द्वारा गरिमामयी ढंग से किया गया। रेवाड़ी जिला की सीमा में प्रवेश करने पर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि, एसपी डा.मयंक, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी डा.रविंद्र, डीएसपी विनोद शंकर व जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
जिला के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन में भागीदार प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन करते हुए नायब सरकार की इस सामाजिक सोच को समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में अहम बताया।
साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर कार्यवाहक उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एक जन आंदोलन है, जिसमें पूरा हरियाणा मिलकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा कि नशे से परिवार व समाज विघटित होता है और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नशे के विरूद्ध शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सहभागी रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए।
साइक्लोथॉन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जन जागरूकता की मुहिम के तहत हाल ही में लांच किए गए नशा मुक्ति हरियाणा गीत से रेवाड़ी जिला गुंजायमान रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम में रेवाड़ी जिला के भालखी माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता सुधीर हरषु ने अपने गायन व लेखन से यह गीत तैयार किया है। यात्रा के दौरान चला यह गीत नशे के खिलाफ जन जागरूकता में अहम रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला