जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के रूट बदले, कई को किया रद्द

रेवाड़ी, 4 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर मंडल में गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा है। इस रूट से गुजरने वाली दो ट्रेन रद्द, आठ आंशिक तौर पर रद्द और 11 के रूट में बदलाव किया गया है, जिनमें से छह रूट बदलकर रेवाड़ी-नारनौल के रास्ते गुजरेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेल सेवा जो 28 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा जो सात जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी.रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल सेवा जो छह जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस.रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा जो एक, चार, व सात जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेल सेवा जो 31 मई व तीन जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेल सेवा जो 31 मई को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर