रेवाड़ी: विधायक कृष्ण कुमार ने बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रेवाड़ी, 8 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित होकर आमजन को सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है। सरकारी सेवाओं का लाभ प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा रहे हैं। यह बात बावल के विधायक डॉ.कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बावल बस स्टैंड से चंडीगढ़ वाया दिल्ली हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। बावल के विधायक डॉ.कृष्ण कुमार स्वयं भी इस बस से यात्री टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।

डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रही है।

मजबूत सड़क तंत्र को विकसित करते हुए सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने में सरकार पूरी तरह से सजग है। आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में नई बसें चलाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र के यात्री भी अब चण्डीगढ़ रूट पर एसी बस से आरामदायक सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को एसी बस मिलने से बहुत लाभ मिलेगा।

हरियाणा राज्य परिवहन डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि एसी बस सामान्य बस से अधिक सुविधाजनक हैं। उन्होंने बावल से चंडीगढ़ बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का अभिनंदन किया और बस के रूट के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बावल क्षेत्र के लोगों ने बावल से चंडीगढ़ एसी बस चलवाने पर विधायक डॉ.कृष्ण कुमार का आभार प्रकट किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर