धान खरीद बंद, किसानों का फूटा गुस्सा-क्रय केंद्र पर जमकर प्रदर्शन

मीरजापुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। धान खरीद में जारी बाधाओं से परेशान किसानों का सब्र आखिर सोमवार को टूट गया। मड़िहान तहसील के सहकारी समिति पचोखरा खुर्द क्रय केंद्र पर दर्जनों किसानों ने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और तत्काल धान खरीद शुरू कराने की मांग उठाई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

शीतलगढ़ निवासी किसान उमाशंकर सिंह ने बताया कि नवम्बर महीना बीत चुका है, लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी लगातार कभी बोरी की कमी, कभी मिलर की समस्या और कभी जगह की दिक्कत बताकर किसानों को वापस लौटा रहे हैं। इससे रवि फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं संग्रह अमीन वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे हालात और खराब होते जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिनौता क्रय केंद्र पर कागजों में खरीद दिखाई जा रही है, जबकि वास्तविक स्थिति इसके विपरीत है। ऊपर से मौसम का डर और घरेलू खर्च के चलते किसान औने-पौने दामों पर व्यापारियों को धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि बोरी की व्यवस्था में प्रशासन एक माह से समय बर्बाद कर रहा है।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर समस्या से अवगत कराया, जिस पर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही क्रय केंद्र पर बोरी उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अनिल सिंह पटेल, जयप्रकाश दुबे, कृष्ण चंद्र दुबे, सोनू पांडेय, जयप्रकाश सिंह, राहुल सिंह पटेल, विनय सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर