राजौरी पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री साझा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जम्मू,, 3 मई (हि.स.)। राजौरी पुलिस ने जानकारी दी है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी संवेदनशील सामग्री पोस्ट की जा रही है, जो कानूनन प्रतिबंधित है। पुलिस ने ऐसे कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए जनता से संयम बरतने की अपील की है।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या कानून का उल्लंघन करने वाली सामग्री साझा करना दंडनीय अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि कोई भी संवेदनशील, भड़काऊ या अवैध सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजौरी पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया की निगरानी लगातार की जा रही है और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर