ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास के लिए 18 जून तक होंगे पंजीकरण
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

देहरादून, 05 जून (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पंजीकरण के लिए सर्वे की सुविधा 18 जून तक खुली हुई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपील की है कि जनपद के इच्छुक ग्रामीण आवासहीन परिवार सर्वे में अपना नाम दर्ज करने के लिए संबंधित विकासखंड में खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि यह आवश्यक है कि इच्छुक ग्रामीण आवासहीन परिवार उसी ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर में दर्ज हों, जिसमें वह पंजीकरण कराना चाह रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal